Rajasthan: कांग्रेस ने जारी की नई लिस्ट, प्रदेश में बदल दिए दो सीटों पर उम्मीदवार
- byEditor
- 30 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के पहले चरण के शुरू होने से पहले ही राजस्थान कांग्रेस में उठापटक मची है। टिकट मिले उम्मीदवार चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं तो, कही सीटों की अदला बदली हो रही है, तो कभी टिकट दिए हुए उम्मीदवार से टिकट वापस लेकर दूसरे को दिया जा रहा है। ऐसे में अब कांग्रेस ने फिर से एक नई लिस्ट जारी की हैं और दो उम्मीदवारों की घोषणा की है। इनमें से दोनों पर ही उम्मीदवार बदला गया है।
जी हां कांग्रेस ने भीलवाड़ा में पहले दामोदर गुर्जर को उम्मीदवार बनाया था। लेकिन अब उनकी जगह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं दामोदर गुर्जर को भीलवाड़ा से राजसमंद सीट पर शिफ्ट कर दिया गया है। बता दें की राजसमंद सीट पर पहले पूर्व विधायक सुदर्शन सिंह रावत को उतारा गया था।
लेकिन उन्होंने इनकार करने के बावजूद टिकट देने की बात कहते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। कांग्रेस इससे पहले जयपुर शहर की लोकसभा सीट पर भी प्रत्याशी बदला है। वहीं जयपुर शहर प्रत्याशी भी यहीं कह रहे हैं की उनका चुनाव लड़ने का मन नहीं था, लेकिन पार्टी के कहने पर ये करना पड़ा है।
pc- thedailyguardian.com