Rajasthan: कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारको की लिस्ट, गहलोत, सचिन पायलट सहित कई नाम शामिल
- byShiv sharma
- 29 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। ये लिस्ट राजस्थान के लिए जारी हुई हैं और इस लिस्ट में 40 नाम ऐसे हैं जो चुनाव प्रचार करेंगे और उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 12 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। ऐसे में कांग्रेस ने भी ये लिस्ट जारी कर दी है।
इस लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राजस्थान से पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित कई नेताओं के नाम है।
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राजस्थान से
टीकाराम जूली,जितेंद्र सिंह, सीपी जोशी,हरीश चौधरी,हेमाराम चौधरी,नीरज डांगी धीरज गुर्जर,रघु शर्मा,अशोक चांदना,शिमला देवी नायक,रामलाल मीणा को शामिल किया गया है। इनके अलावा अन्य प्रदेश के नेताओं के नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।
pc- hindi.theprint.in