Rajasthan: कांग्रेस का सरकार पर बड़ा हमला, आपदा प्रबंधन को लेकर राज्य सरकार के सारे दावे फेल

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून की बारिश अब लोगों के लिए आफत बन रही है। कई जिलों में बाढ़ के हालात है और उसके साथ ही चारों और पानी ही पानी हो रहा हैं। ऐसे में सीएम खुद भी सड़कों पर उतर शहर का जायजा ले रहे है। ऐसे में कांग्रेस भाजपा सरकार पर हमलावर हो रही है। 

खाचरियावास ने बोला हमला

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि राजधानी जयपुर में राज्य सरकार के सारे दावे फेल हो गए हैं.। चारों तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है। अब तक कई लोगों की नाले और बांध में डूबने से मौत हो चुकी है. चारों तरफ पानी भरने से लोगों में डर का माहौल है। सभी तरफ नाले खुले हैं जनता की सुनने वाला कोई नहीं है।

सरकार ने आपदा प्रबंधन की कोई तैयारी नहीं की

इसके साथ ही खाचरियावास ने कहा कि आपदा प्रबंधन को लेकर राज्य सरकार को पहले तैयारी करनी चाहिए थी। सरकार ने आपदा प्रबंधन की कोई तैयारी नहीं की यही कारण है कि कानोता बांध में डूबने से हुई मौत के बाद पुलिस के जवान लगाए गए। सफाई कर्मचारियों की हड़ताल सरकारी लापरवाही की वजह से 10 दिन से ज्यादा चल गई।

pc- aaj tak