Rajasthan: फोटो शूट करवा रहे कपल को जाने किस बात का लगने लगा था डर, 90 फीट गहरी खाई में लगा दी छलांग, वीडियो देख....
- byShiv sharma
- 15 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। बारिश का मौसम हैं और एसे में अभी चारों और हरियाली ही हरियाली है, ऐसे में हर कोई घूमने जाता हैं और फोटोशूट करवाता है। लेकिन इस दौरान अगर सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा जाए तो आपकी जान का भी खतरा हो सकता है। ऐसा ही मामला आया हैं राजस्थान के पाली स्थित गोरमघाट की पहाड़ी के रेलवे ट्रेक का। यहां कलाल पिपलिया निवासी राहुल और उनकी पत्नी जाह्नवी रेलवे ट्रेक पर फोटो शूट कर रह थे और वो भी रेलवे पुलिया पर तभी अचानक कामलीघाट से फुलाद की ओर जा रही ट्रेन आ गई, जिसको देखकर दोनों घबरा गए और 102 नंबर रेलवे पुल से खाई में छलांग लगा दी।
खाई में लगाई छलांग
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गोरमघाट पर जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पर घूमकर फोटोशूट करा रहे दंपती ट्रेन आता देख गहरी खाई में कूद गए। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, गोरमघाट की पहाड़ी पर आकर्षक प्राकृतिक सौंदर्य, घुमावरदार रेलवे पुल, झरने, देख आसपास से अनेकों पर्यटक फोटोशूट करवाते रहते है।
कराया गया अस्पताल में भर्ती
इस घटना की जानकारी रेलवे विभाग एवं फॉरेस्ट विभाग को दी गई। इसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने दोनों को घायल अवस्था में बाहर निकाला और इलाज के लिए सोजत अस्पताल भेजा। स्थिति को देखते हुए राहुल को जोधपुर रेफर कर दिया गया। वहीं जाह्नवी को पाली के बांगड़ अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में राहुल-जाह्नवी ट्रैक पर घूमते और फोटोशूट कराते दिख रहे हैं। इसी दौरान ट्रेन आ जाती है, जिसे देखकर दोनों घबराकर खाई में कूद जाते है। घटना को लेकर रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पुल पर युवक-युवती को देखकर लोको पायलट ने समय रहते ब्रेक लगा दिए थे और ट्रेन पुल पर जाकर रुक गई थी। लेकिन ट्रेन को पास आता देख दोनों घबरा गए और नीचे कूद गए।
pc- rajasthanchowk.com, danik bhaskar,jansatta