Rajasthan: दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा के ड्राइवर हो सकते हैं विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस से प्रत्याशी! बेटी निहारिका की पोस्ट से मची.....
- byShiv
- 22 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के 6 विधानसभा सीट पर उप-चुनाव होने है, जिसमें दौसा विधानसभा सीट भी शामिल है। दौसा से पूर्व विधायक मुरारी लाल मीणा अब सांसद बन चुके है। ऐसे में यह सीट भी खाली हैं, वहीं चर्चा पहले से यह थी की इस सीट से मुरारी लाल मीणा की ही बेटी को विधायक का टिकट दिया जा सकता है। लेकिन अब कांग्रेस सांसद मुरारीलाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट करके सियासी हलचल मचा दी हैं जिससे हर कोई हैरान है।

क्या पोस्ट किया हैं
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुरारी लाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल ने दौसा सांसद के ड्राइवर मुकेश मीणा को दौसा विधानसभा से प्रत्याशी बताया है। इस पोस्ट को अब सोशल मीडिया पर वायरल होता देख कांग्रेस के उन लोगों के मंसूबों पर पानी फिरता नजर आ रहा है, जो लोग दौसा विधानसभा उप-चुनाव के लिए कांग्रेस से टिकट लाने की भाग दौड़ में लगे थे। लेकिन जैसे ही इस पोस्ट को देख हलचल मची तो उसे तुरंत डिलिट भी कर दिया गया।

जन्मदिन की बधाई देते समय दौसा प्रत्याशी लिखा
निहारिका जोरवाल ने लिखा, दौसा सांसद महोदय जी के ड्राइवर और दौसा से विधायक प्रत्याशी मुकेश मीना जी को जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई। इस पोस्ट से सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई और सोशल मीडिया पर तरह के कमेंट आने लगे। बता दें कि दौसा सीट से मुरारीलाल मीणा भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा को हराकर सांसद बने है। मुरारी लाल मीणा बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र के अलियापाड़ा गांव के रहने वाले हैं। मुरारी लाल मीणा साल 2003 में बीएसपी के सिंबल पर चुनाव लड़े थे, जहां उन्होंने कांग्रेस के कद्दावर नेता मंत्री शैलेंद्र जोशी को चुनाव हराकर राजनीति में कदम रखा था।
pc- navbharat, amar ujala, mlacontact.blogspot.com