Rajasthan: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की कई योजनाओं की समीक्षा, राजस्थान हाउस को लेकर दिए अधिकारियों को निर्देश

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने निर्माण भवन में आयोजित प्रदेश की सड़क एवं विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक ली। इसके बाद उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए है कि दिल्ली में निर्माणाधीन राजस्थान हाउस में राजस्थानी स्थापत्य और कला की जीवन्त तस्वीर दिखनी चाहिए। 

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि पिछली सरकार में वहां सुस्त काम हुआ और इटालियन सामग्री ज़्यादा दिखाई दे रही थी, इसमें राजस्थानी सामग्री का अधिकतम उपयोग होना चाहिए, क्योंकि यह इटली का नहीं राजस्थान का हाउस है।

खबरों की माने तो उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान के नाम से देश की राजधानी में बनने वाले भवन में राजस्थान की सभी महत्वपूर्ण कलाओं, राजस्थान की निर्माण सामग्रियों का उपयोग करके एक ऐसा भवन बनाया जा रहा है, जो देश और विदेश से आने वाले लोगों में प्रदेश की विरासत की अमिट छाप छोडे़।

pc- etv bharat