Rajasthan: सीएम भजनलाल के गृह जिले में पार्टी के लिए बढ़ी मुश्किले, ये समाज नहीं करेगा भाजपा को वोट

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों से पहले प्रचार प्रसार चल रहा है और ऐसे में राजस्थान में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। लेकिन इस मतदान के पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गृह जिला भरतपुर सीट हॉट सीट बन गया है। यहां से सीएम होने के बाद भी अब बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के कुम्हेर थाना क्षेत्र में स्थित पेंघौर की चामड़ माता मंदिर पर जाट समाज ने एक महापंचायत आयोजित कर बड़ा फैसला लिया है।

खबरों की माने तो महापंचायत में जाट समाज ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट नहीं देना है। बता दें पेंघौर की चामड़ मंदिर एक ऐसा स्थान है, जहां पर जाट समाज द्वारा महापंचायत कर बड़े-बड़े फैसले लिए जाते हैं। दरअसल जाट समाज ने आरक्षण के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए ऑपरेशन गंगाजल चला रखा है। इसके तहत गांव-गांव जाकर बीजेपी को हराने के लिए प्रचार किया जा रहा है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो महापंचायत में जाट बिरदारी द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव को मौके पर बुलाया गया और उनको समर्थन देते हुए जाट समाज ने उनको चुनाव जिताने का फैसला किया है। महापंचायत में जाट समाज ने फैसला लिया कि आरक्षण के नाम पर जाटों को धोखा देने, जाट समाज के लोगों को सरकार द्वारा टारगेट करने के मुद्दे पर भरतपुर, डीग, करौली, धौलपुर का जाट समाज लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ईंट से ईंट बजा देगा। साथ ही महापंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव को जाट समाज का प्रत्याशी घोषित किया गया।

pc- abp news