Rajasthan: सोशल मीडिया पर फिर से भिड़े डोटासरा और दिलावर, बात पहुंच गई चोर-कोतवाल तक
- byShiv
- 29 Oct, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में जब से भाजपा की सरकार बनी हैं प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निशाने पर हमेशा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा रहे है। वो कई बार डोटासरा और पूर्व सीएम गहलोत को जेल पहुंचाने तक के बयान दे चुके है। ऐसे में इन दोनों नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर चलता ही रहता है। ऐसे में अब एक बार फिर से दोनों आमने सामने हो गए है। ऐसे में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर मंत्री मदन दिलावर ने पलटवार किया है।
क्या कहा दिलावर ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दिलावर ने कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, शिक्षा विभाग का बेड़ागर्क करने वाले डोटासरा अब हम पर अंगुली उठा रहे। मेरी उनको सलाह है कि पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें, समग्र शिक्षा में अपने प्यादों को लगाकर क्या क्या खेल खेले गए? खुलासा करूंगा तो मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे, अब इनके प्यादों की छंटनी का नबर आया तो तिलमिला रहे हैं। मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि तुम्हारे द्वारा फैलाई गंदगी को साफ करने में समय तो लगेगा, लेकिन मैं साफ करके रहूंगा।
एक्स पर लिखा दिलावर ने
आगे दिलावर ने लिखा खूब चिल्लाओ आरएसएस के स्वयंसेवक तो देश चला रहे हैं और तुम्हारी कांग्रेस से ज्यादा अच्छे से चला रहे हैं। भ्रष्टाचार की बात तो डोटासरा और उनकी कांग्रेस ना करे तो ही अच्छा है। सारा देश लूट कर खाने वाले और भर्ती परीक्षाओं के पेपर चोर हम पर अंगुली उठाने की हिम्मत कर रहे, मेरी उनको सलाह है कि जिनके घर शीशे के होते है वो दूसरे पर पत्थर नहीं फेंका करते। आपको बता दें कि डोटासरा ने एक्स पर पोस्ट की थी। लिखा समग्र शिक्षा के तहत करीब 1382 पदों के लिए इंटरव्यू हुए, 24 जुलाई से 6 अगस्त तक ऑनलाइन इंटरव्यू आयोजित किए, लेकिन 3 महीने के बाद भी परिणाम जारी नहीं हुआ, क्योंकि सरकार के शिक्षा मंत्री रिजल्ट रोककर बैठे हैं।
pc- newsnation