Rajasthan: एक दूसरे मिले डोटासरा और राजेंद्र राठौड़ तो खिल उठे चेहरे, जाने क्या हुई दोनों के बीच चर्चा
- byShiv sharma
- 25 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजनीति में दो नाम ऐसे है जो एक दूसरे का नाम आते ही निशाना साधने से नहीं चूकते है। लेकिन जब दोनों आमने सामने होते हैं तो फिर उतने ही मान सम्मान से मिलते हैं जैसे खास दोस्त हो। वैसे दोनों हैं भी एक ही क्षेत्र के, जी हां बात कर रहे हैं राजस्थान की सियासत में बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की। इस बीच दोनों की एक सुखद तस्वीर देखने को मिली है, जो बहुत ही कम देखने को मिलती है।
दोनों मिले एक दूसरे से हाथ जोड़कर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राठौड़ और डोटासरा की मुलाकात की एक तस्वीर अभी वायरल हो रही हैं और सियासी गलियारों में जमकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान मंगलवार को दोनों नेता एक-दूसरे से मिले। इस दौरान दोनों ने आपस में खूब गर्मजोशी से हाथ मिलाए और दोनों के चेहरे पर मुस्कान दिखी। इस मुलाकात को लेकर राजनैतिक जानकार कई तरह के मायने निकाल रहे है।
कैंपेन के दौरान मिले
हरियाणा में विधानसभा के चुनाव के दौरान नेता कैंपेन में जुटे हुए हैं। इस दौरान हरियाणा में डोटासरा और राठौड़ एक दूसरे से मिले। 5 मिनट की इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और हंसी मजाक की। इस दौरान डोटासरा मुस्कुराते हुए राठौड़ के सामने हाथ जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद दोनों अपनी-अपनी राह निकल गए। अब इस मुलाकात को लेकर हलचल मची हुई है कि अपने बयानों से एक दूसरे पर व्यंग्य बाण छोड़ने वाले नेताओं के बीच आखिर ऐसी क्या बात हुई कि ठहाके भरी मुस्कान सामने आ गई।
pc- ndtv raj,ndtv raj, rajasthanchowk.com