Rajasthan: डोटासरा का किरोड़ी लाल की छापेमारी पर निशाना, कहा- अपनी ही सरकार को खोदने में लगे हैं
- byShiv
- 28 Jun, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपने बयानों को लेकर हमेशा से चर्चाओं में रहते है। ऐसे में उन्होंने एक बार फिर से अजमेर में एक बड़ा बयान दिया है। अजमेर में रुकने के दौरान डोटासरा ने मीडिया से बातचीत में भाजपा सरकार और ब्यूरोक्रेसी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी हावी हैं
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की छापेमारी पर डोटासरा ने कहा कि “किरोड़ी लाल यूं लग रहा है जैसे अपनी ही सरकार को खोदने में लगे हैं.” उन्होंने सवाल उठाया कि यदि खाद-बीज नकली थे तो किसानों को नुकसान की भरपाई कौन करेगा? छापे तो ब्यूरोक्रेसी डालती है, लेकिन मॉनिटरिंग मंत्री की जिम्मेदारी है।
डोटासरा ने कहा, “राजस्थान में अब सरकार नहीं, बल्कि सर्कस चल रही है, फैसले लेने वाला कोई नहीं है, योजनाएं ठप हैं, किसान और नौजवान दोनों परेशान हैं और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा केवल भाषण देने में व्यस्त हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के मंत्री दोनों हाथों से लूट रहे हैं और ब्यूरोक्रेसी पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है।
pc- ndtv raj