Rajasthan: ईडी की तिरछी नजर अब गहलोत के पूर्व मंत्री महेश जोशी पर, फिर से आया बुलावा
- byEditor
- 29 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने कई समन भेजे और उनसे पूछताछ की कोशिश की। लेकिन वो नहीं गए और आखिरी में क्या हुआ ये भी सबकों पता है। ऐसे में अब ईडी की नजर राजस्थान पर भी हैं और यहां पर पूर्व गहलोत सरकार में मंत्री रहे महेश जोशी को भी तीसरा बुलावा आ चुका है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ईडी ने अब फिर से महेश जोशी को पूछताछ के लिए समन भेजा है। उनसे जल जीवन मिशन केस के बीस हजार करोड़ रुपए के मामले में पूछताछ होनी है। दो बार उनको बुलाया जा चुका लेकिन वे नहीं जा सके, अब तीसरी बार उनको फिर से बुलाया गया है।
बता दें की जल जीवन मिशन मामले में ये पूछताछ होनी है। राजस्थान में करीब बीस हजार करोड़ रुपए इस काम का बजट है। ऐसे में ईडी के पास सूचनाएं पहुंची थी कि जल जीवन मिशन में गावों और कई बड़े कस्बों में गलत पाइप डाले गए, घटिया क्वालिटी का सामान उपयोग लिया गया है। ये सारा काम पूर्व सीएम अशोक गहलोत के राज में हुआ, इस दौरान महेश जोशी जलदाय मंत्री थे।
pc- www-opindia-com