Rajasthan: कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के घर ED की रेड, जयपुर में घर पर चल रहा सर्च
- byShiv
- 15 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास के जयपुर में स्थित आवास पर मंगलवार सुबह से प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी जारी है। ईडी की टीम इस वक्त कांग्रेस नेता के घर में मौजूद हैं और जांच पड़ताल कर रही हैं। हालांकि यह रेड क्यों मारी गई हैं इसके पीछे की जानकारी सामने नहीं आई है।
लेकिन राजस्थान की राजधानी में इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है, कांग्रेस के नेताओं की अगल-अलग प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है। जानकारी के मुताबिक, प्रताप सिंह खाचरियावास इस मकान में अपने बड़े भाई करण सिंह के साथ रहते हैं।
वहीं सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने यह कार्रवाई चिट फंड मामले में की है, यह पचास हज़ार करोड़ के निवेश से जुड़ा मामला है, जिसमें प्रताप सिंह की भूमिका बताई जा रही है, इस संबंध में प्रताप सिंह को पहले भी मिल ईडी का सम्मन मिल चुका है और घर पर रेड जारी हैं।
PC- jansatta