Rajasthan: शिक्षामंत्री दिलावर का बड़ा बयान, भारत-पाक के बीच युद्ध विराम जरूर हुआ है, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ हैं

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पंचायती राज एवं स्कूली शिक्षा मंत्री मदन दिलावर हमेशा चर्चाओं में रहते है। ऐसे में मंगलवार सुबह जोधपुर में उन्होंने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम जरूर हुआ है, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है, जब-जब पाकिस्तान की तरफ से नापाक हरकत करने की कोशिश की जाएगी, तब-उसे उसी की भाषा में कई गुना ताकत से जवाब दिया जाएगा।

होगा आतंक का सफाया
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मदन दिलावर ने आगे कहा, पाकिस्तान ने पहलगाम में कायरतापूर्ण घटना को अंजाम दिया था। वो निंदनीय थी, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत उसका बदला लिया, दुनियाभर में जितनी भी आतंकी घटनाएं होती हैं, उनमें से अधिकांश में पाकिस्तान का हाथ होता है, लेकिन पीएम मोदी ने कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि सभी देश एक साथ मिलकर दुनिया से आतंक का सफाया करके रहेंगे।

पीएम ने किया था संबोधित
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार सोमवार रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित किया था। उन्होंने कहा था, दुनिया में जहां कहीं भी आतंकवादी हमले होते हैं, उसके तार पाकिस्तान से जुड़ते हैं। आतंक के बहुत सारे आका, बीते ढाई-तीन दशकों से खुलेआम पाकिस्तान में घूम रहे थे, जो भारत के खिलाफ साजिशें करते थे, उन्हें भारत ने एक झटके में खत्म कर दियां।

pc-mttv india