Rajasthan: वित्त मंत्री दियाकुमारी ने सदन में की नई घोषणाएं, दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को मिलेगा अब ये लाभ

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भजनलाल सरकार अपना पूर्ण बजट पेश कर चुकी हैं और अब बजट सत्र पूर्ण होने को हैैं। मंगलवार को बजट सत्र पर चर्चा का अंतिम दिन था तो राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने अपना जवाब सदन में पेश किया। दौरान उन्होंने कुछ बड़ी बाते कही तो कुछ और नई घोषणाएं भी की। साथ ही विपक्ष के सवालों का जवाब भी दिया।

दिया कुमारी ने की नई घोषणाएं
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दिया कुमारी ने 500 पॉलिटेक्निक छात्राओं को स्कूटी देनी की घोषणा की। वहीं 2 हजार करोड़ की लागत से सड़कों का सुदृढ़ीकरण और दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को 10 हजार 500 की सहायता राशि देने की घोषणा की। यह घोषणाएं बजट के बाद मंगलवार को अलग से की गई।

जान लेते हैं और घोषणाएं
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दिया कुमारी ने चर्चा के साथ ही घोषणाएं करते हुए 1000 से अधिक जनसंख्या के गांव को डामरीकरण से जोड़े जाने की बात कही।
बाड़मेर जिले में बॉर्डर पर  48 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण की घोषणा की।
34 सैनिक चौकियों तक 48 करोड़ सड़क निर्माण की घोषणा की।
इसके साथ ही 2 हजार करोड़ की लागत से सड़कों का सुदृढ़ीकरण करने की बात कही।
वहीं 33 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल के कार्य करवाए जायेंगे, इसको लेकर भी घोषणा हुई।
वहीं प्रदेश में स्काउटिंग को बढ़ावा देने के लिए चार करोड़ रुपए के अनुदान की घोषणा के साथ ही कपासन चित्तौड़गढ़ में इनडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा की है।

pc- livetimes.news, bharat 24, ndtv raj