Rajasthan: पांच रुपए की चिप्स ने ले ली बड़ी बहिन की जान, जानेंगे पूरा मामला तो उड़ जाएंगे आपके भी होश

इंटरनेट डेस्क। आपने छोट छोटे भाई बहिनों को कई बार घर में खाने पीने की बातों को लेकर लड़ते झगड़ते देखा होगा। लेकिन क्या आपने आज तक कभी ऐसा सुना हैं की दो भाई बहिन खाने पीने की बात को लेकर झगड़े और उसमें कोई अपनी जान ही दे दे। जी हां ऐसा ही हुआ हैं राजस्थान के पाली जिले में। यहां 5 रुपए की चिप्स के लिए एक लड़की ने सुसाईड कर लिया। 

क्या हैं मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो तो एक 14 साल की लड़की ने 5 रुपए की चिप्स के लिए आत्महत्या कर ली। इसके पीछे की वजह और भी ज्यादा अजीब है। बता दें कि 8 साल का छोटा भाई चिप्स खरीद कर लाया था और बड़ी बहन ने उसमें से दो चिप्स मांगी। लेकिन भाई ने देने से मना कर दिया। दोनों के बीच में विवाद हुआ। उसके बाद भी भाई ने चिप्स नहीं दी तो 14 साल की बहन ने सुसाइड कर लिया।

घर पर नहीं था कोई
खबरों की माने तो जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त घर पर बच्चों के अलावा कोई नहीं मौजूद था। इसकी वजह ये है कि उनके मां-बाप काम पर गए थे। पुलिस ने बताया की फैक्ट्री में माता-पिता मुरमुरे बनाने का काम करते थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद छोटे भाई ने पुलिस को यह सारी घटना बताई है । पुलिस ने कहा दोनों बहन भाई पढ़ने नहीं जाते थे घर पर ही रहते थे।

pc- www.thoughtco.com