Rajasthan: पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर की घटना को लेकर सरकार पर साधा निशाना, बोल गए बड़ी बात

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के जोधपुर से 3 वर्षीय बच्ची से दरिंदगी का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो कूड़ा बीनने वाले की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ रेप किया गया है। घटना को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जोधपुर में 3 वर्ष की मासूम बालिका के साथ बलात्कार की घटना झकझोर देने वाली है। इस घटना से जनता में गहरा रोष है।

आगे क्या कहा
पूर्व सीएम ने आगे लिखा राजस्थान की जनता में इस तरह की घटनाओं से भय का माहौल पैदा हो रहा है। यह सरकार और पुलिस का इकबाल कम होने से अपराधियों के बेखौफ होने का उदाहरण है। जोधपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, लूटपाट, हत्या एवं बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं एवं कानून व्यवस्था चौपट हो गई है।

सीएम से की मांग
अशोक गहलोत ने आगे लिखा मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से कई बार आग्रह कर चुका हूं कि राज्य में अपराध की रोकथाम के लिए अविलंब आवश्यक कदम उठाए। जोधपुर में 3 वर्ष की मासूम बालिका के साथ बलात्कार की घटना झकझोर देने वाली है। इस घटना से जनता में गहरा रोष है।

pc- deccanchronicle.com