Rajasthan: पूर्व सीएम गहलोत का शाह पर बड़ा आरोप, कन्हैयालाल मर्डर केस मेें राजनीतिकरण का लगाया आरोप

इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जयपुर के दौरे पर है। इससे पहले राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कन्हैयालाल टेलर मर्डर केस का बीजेपी द्वारा राजनीतिकरण किए जाने का भी आरोप लगाया।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर अशोक गहलोत ने लिखा, आज अमित शाह जयपुर आ रहे हैं, विधानसभा चुनाव से पहले आपने राजस्थान में हर रैली में कन्हैयालाल केस का जिक्र किया और इसके नाम पर वोट मांगे, इस केस में राजस्थान पुलिस ने सिर्फ चार घंटे में आरोपी गिरफ्तार कर लिए, दोनों आरोपियों का संबंध बीजेपी से था।

अमित शाह पर तंज कसते हुए अशोक गहलोत ने कहा, इसके बाद भी आपके मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एनआईए ने रातोंरात केस अपने पास ले लिया। हमने इस पर भी ऐतराज नहीं किया, पूरी बीजेपी ने राजस्थान में 5 लाख - 50 लाख मुआवजे का झूठ फैलाया और हमारी सरकार जाने के सबसे बड़े कारणों में यह झूठ शामिल है। अशोक गहलोत ने दावा किया, अब इस केस को तीन साल हो चुके हैं. अभी तक एनआईए अदालत ने दोषियों को सजा नहीं सुनाई है क्योंकि यहां की एनआईए अदालत में रेगुलर जज तक नहीं हैं, एनआईए  तीन साल में गवाहों के बयान तक नहीं करवा सकी है।

pc- ndtv raj,webdunia,