Rajasthan: पूर्व सीएम गहलोत ने बता दिया कि किस कारण लोकसभा चुनावों में हारने जा रही हैं इस बार भाजपा....

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों में सभी दल एक दूसरे की हार और खुद की जीत बता रहे हैं और साथ ही साथ एक दूसरे पर निशाना भी साध रहे है। ऐसे में राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत का भरोसा जताया है। साथ ही उन्होंने भाजपा की हार को लेकर भी बड़ी बात बोली है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि देश में चुनावी माहौल से लगता है कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ जीतेगा।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसके साथ ही अशोक गहलोत ने कहा कि सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ना बीजेपी को भारी पड़ेगा। गहलोत ने दावा करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ जीतने जा रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह खूब हौसला अफजाई करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनके सभी प्रयास विफल हो रहे हैं क्योंकि उन पार्टी कार्यकर्ताओं के दिलों में तकलीफ है कि लोकतंत्र खत्म हो रहा है। 

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने यह भी कहा कि बीजेपी ने अपने प्रचार अभियान को मोदी और मोदी की गारंटी पर ही केंद्रित रखा जो उसके लिए भारी पड़ेगा। उन्होंने कहा, लगता है कि अमित शाह और मोदी जी ने गलती कर दी।  गलती यह है कि चुनाव से एक-दो महीना पहले तय करना कि चुनाव सिर्फ मोदी के नाम पर लड़ा जाएगा। अगली बार मोदी सरकार, मोदी की गारंटी। कांग्रेस नेता गहलोत ने कहा कि पूरे देश में होर्डिंग पर बीजेपी के किसी उम्मीदवार का नाम या फोटो नहीं है, बीजेपी का नाम नहीं है, वहां पर केवल मोदी की गारंटी है और यही बात हार का सबसे बड़ा कारण बनेगी।

pc- ndtv raj