Rajasthan: पूर्व सीएम गहलोत के बेटे वैभव की बढ़ सकती हैं परेशानिया, सरकार कर सकती हैै.....
- byShiv
- 08 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे और पूर्व आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है। जो बाते सामने आ रही हैं उनके अनुसार उन्हें परेशानी का सामनाक करना पड़ सकता है। खबरों की माने तो वैभव गहलोत की अध्यक्षता वाली आरसीए की पूर्व कार्यकारिणी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी चल रही है।
बीजेपी सरकार की ओर से गठित एडहॉक कमेटी ने आरसीए के पूर्व अध्यक्ष वैभव गहलोत के कार्यकाल में हुए कामों की जांच करवाई थी। इस कमेटी की जांच में कई गड़बड़ियां सामने आई है। जिसके बाद अब एफआईआर दर्ज हो सकती है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मिली जानकारी के अनुसार कमेटी की पड़ताल में सामने आया है कि वैभव गहलोत के कार्यकाल के दौरान आईपीएल और आरपीएल के आयोजन के दौरान केंद्र से लेकर अन्य कामों में गड़बड़ियां हुई हैं। एडहॉक कमेटी की ओर से जल्द ही एफआईआर दर्ज करवाने की तैयारी है।
pc- abp news