Rajasthan: पूर्व मंत्री ने अपनी किताब में किया बड़ा दावा, पायलट 2028 में सीएम फेस हुए तब भी हारेंगे टोंक से चुनाव!
- byShiv
- 17 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। पूर्व मंत्री और 5 बार विधायक रह चुके सुरेंद्र व्यास ने अपनी एक किताब लिखी हैं और उस किताब ने में उन्होंने कांग्रेस को जमकर घेरा है। इसके बाद से राजस्थान की राजनीति में एक नए विवाद ने जन्म ले लिया है। सुरेंद्र व्यास ने अपनी हाल ही में प्रकाशित किताब एक विफल राजनीतिक यात्रा में बड़ा दावा किया है।

किया ये दावा
व्यास ने अपनी किताब में सचिन पायलट के भविष्य पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि यदि 2028 में पायलट मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होकर भी टोंक से चुनाव लड़ते हैं, तो उनकी हार तय है, उनका कहना है कि पायलट टोंक में मुस्लिम उम्मीदवार को आगे नहीं आने देना चाहते, ताकि अपने गुर्जर वोट बैंक की सीटों को सुरक्षित रख सकें।

वसुंधरा का प्रभाव भी घट गया
किताब में आगे लिखा है, आम मुसलमान को टोंक में इस बात की ग्लानि है कि वो मजबूरी में बीजेपी को रोकने के लिए अपने समाज के हितों के खिलाफ एक गैर-मुस्लिम प्रत्याशी को समर्थन देने के लिए मजबूर है। 2018 में वसुंधरा राजे ने एक बहुत सोची-समझी रणनीति के तहत यूनुस खान को यहां से बीजेपी की ओर से चुनाव में खड़ा किया था, किन्तु वो चुनाव नहीं जीत सके और बीजेपी में वसुंधरा का प्रभाव भी घट गया और यूनुस खान स्वयं भी उदासीन हो गए।
pc-msn.com, etv bharat