Rajasthan: सरकार ने लिए तीन बड़े फैसले, आपके लिए हैं बड़े ही काम के, जान ले अभी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने तीन सोमवार को तीन बड़े अहम फैसले लिए हैं। इस फैसले  का असर आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। तो आज जान लेते हैं की कौनसे फैसले हैं जो सरकार ने लिए हैं और वो आपके लिए कितने काम के है। 

ई-मित्र से बनेंगे प्रवासी श्रमिकों के राशन कार्ड

जानकारी के अनुसार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने बताया कि सर्वाेच्च न्यायालय और भारत सरकार के निर्देशों की अनुपालना में राजस्थान के ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत सभी प्रवासी श्रमिकों को राशन कार्ड जारी किए जायेंगे। 

ई-श्रम, आधार को राशन कार्ड से कराएं फीड
राजस्थान के कैबिनटे मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि अगर इससे पहले ही राशन कार्ड बना हुआ है, तो ऐसी स्थिति में अपने अपने ई-श्रम कार्ड और आधार कार्ड को राशन कार्ड में सीडिंग ई- मित्र को अनिवार्य रूप से करवाएं।

तीज पर जयपुर में आधे दिन की छु्ट्टी
इसके साथ ही जयपुर शहर में तीज मेले पर राज्य सरकार ने आधे दिन का अवकाश घोषित किया है। आगामी 7 अगस्त को तीज के त्यौहार के दिन जयपुर स्थित राज्य सरकार के सभी कार्यालयों, राजकीय उपक्रमों, शिक्षण संस्थानों में आधे दिन का अवकाश घोषित किया है।

pc- bhaskar