Rajasthan: शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए सरकार उठाने जा रही ये बड़ा कदम, जान ले आप भी

इंटरनेट डेस्क। शिक्षा विभाग को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं और वो ये कि जिन स्कूलों में शिक्षकों के पद खाली हैं उनको भरने के लिए सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है। जी हां खबरों की माने तो शिक्षा विभाग में आने वाले दिनों में 37 हजार से अधिक शिक्षकों को स्कूलों के खाली पदों पर समायोजन किया जाएगा।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह वे शिक्षक हैं, जो स्कूलों में अतिरिक्त हैं। स्कूल क्रमोन्नत होने और महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तन होने के बाद करीब दो साल से यह शिक्षक अतिरिक्त हो गए थे। 

जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पिछले दिनों अधिकारियों को ऐसे शिक्षकों का समायोजन करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद इन शिक्षकों की जानकारी जुटाई गई तो सामने आया कि ऐसे शिक्षकों की संख्या करीब 37 हजार है।

pc- bhaskar