Rajasthan: 12वीं तक के इन छात्रों को फ्री में स्मार्टफोन देगी सरकार, जान ले आप भी कही आपका तो नहीं नाम
- byShiv sharma
- 06 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की सरकार छात्रों के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही हैं और ये कदम बच्चों के लिए बड़ा ही फायदेमंद होगा। जी हां राज्य सरकार ने कक्षा 12वीं तक के दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए ब्रेल लिपि वाले विशेष स्मार्टफोन देने का ऐलान किया है। यह पहल छात्रों की पढ़ाई को आसान और बेहतर बनाने के उद्देश्य से की गई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो स्टूडेंट्स को उनकी पढ़ाई में किसी भी तरह का कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े, इन स्मार्टफोन्स की मदद से छात्र टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए पढ़ाई कर सकेंगे और डिजिटल लर्निंग का हिस्सा बन पाएंगे।
राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में क्लास 6 से 12 तक के दिव्यांग छात्रों को ये स्मार्टफोन फ्री में दिए जाएंगे। मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की चाइल्ड विद स्पेशल एजुकेशन स्कीम के तहत, शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है।
pc- bhaskar