Rajasthan: जूम मीटिंग ऐप का करते हैं उपयोग तो हो जाए सावधान, खतरा देख अब तो सरकार ने भी उठा लिए ये बड़े कदम

इंटरनेट डेस्क। आप भी जूम मीटिंग एप का उपयोग करते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है। जी हां अब तो राजस्थान सरकार ने भी साइबर सुरक्षा को देखते हुए सरकारी कामों में जूम मीटिंग ऐप का उपयोग नहीं करने की घोषणा कर दी है। प्रशासनिक सुधार विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो गृह मंत्रालय ने बताया है कि जूम मीटिंग ऐप सुरक्षित नहीं है और इससे संवेदनशील जानकारी लीक हो सकती है। ऐसे में किसी भी सरकारी कामों में जूम मीटिंग ऐप का इस्तेमाल नहीं होगा। इससे राजकीय कार्यों के लिए साइबर सुरक्षा को खतरा हो सकता है।

जानकारी के अनुसार साइबर एक्सपर्ट ने भी चेतावनी दी है कि ऐप के इस्तेमाल और उसे दी जाने वाली परमिशन आदि का सोच समझकर ही उपयोग करना चाहिए और हो सकते तो खतरनाक और संदिग्ध ऐप को हटा देना ही बेहतर है।

pc- parbhat khabar