Rajasthan: सरकारी राशन लेना हैं तो 15 अगस्त करवाले आप भी यह काम, नहीं तो फिर कट जाएगा आपका भी....

इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अगर आप भी सरकारी राशन की दुकान से सामान लेते हैं तो आपको एक काम करवाना जरूरी है। नहीं तो आपको राशन मिलना बंद हो सकता है। इसके लिए सभी राशन उपभोक्ताओं को 15 अगस्त 2024 तक अपना ई-केवाईसी करवाना होगा।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की ओर से जो निर्देश आया है उसमें यह भी कहा गया है कि अगर किसी भी उपभोक्ता का ई-केवाईसी नहीं किया गया तो उसका नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटा दिया जाएगा।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि माननीय सर्वाेच्च न्यायालय एवं भारत सरकार के निर्देशों की अनुपालना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राजस्थान के चयनित सभी लाभार्थियों को 15 अगस्त 2024 तक ई-केवाईसी करवाना आवश्यक है।

pc- naidunia