Rajasthan: निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा का विवादित बयान, कहा- संविधान में कहां लिखा है कि पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं कह सकते
- byShiv sharma
- 30 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में 7 सीटों पर होने जा रहे हैं उपचुनाव के प्रचार प्रसार जोरों पर चल रहा है। इस बीच बयानबाजी का दौर भी जारी है। झुंझुनू सीट से निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा का ऐसे में एक विवादित बयान भी सामने आ चुका है। जहां पर उन्होंने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों को लेकर कहा कि देश के संविधान में कहां लिखा है कि पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं बोल सकते।
बता दें कि झुंझुनू सीट से राजेंद्र गुढ़ा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, उन्होंने अपने बयान में कहा भारत में पाकिस्तान की एंबेसी है वहां पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं और पाकिस्तान में भारत की एंबेसी है, वहरं भारत जिंदाबाद के नारे लगाते हैं तो देश में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे क्यों नहीं लग सकते? कौन से संविधान में इनकी मनाही की गई है?
पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा के बयान पहले भी चर्चा में रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने एक जाति विशेष के अधिकारी और नेताओं को टारगेट किया था और कहा था कि झुंझुनू में सिर्फ एक ही जाति के नेता और अधिकारी क्यों है।
pc- samacharjhunjhunu24.com