Rajasthan: निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी की बढ़ी मुश्किले, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, जान लेंगे कारण तो रह जाएंगे दंग...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों और फिर उसके बाद लोकसभा चुनावों में चर्चा में रहे निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी अब एक बार फिर से चर्चाओं में आ गए है। इसका कारण बड़ा हैं और आप जानेंगे तो खुद भी सोचने को मजबूर हो जाएंगे। जी हां खबरों की माने तो राजस्थान के बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। उन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है।

क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विधायक भाटी पर महामारी एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत यह मामला दर्ज था, जिसमें वह लगातार कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे। लिहाजा अब कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार यह मामला 16 अगस्त 2021 का है। जब भाटी ने दो सौ से ढाई सौ छात्रों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया था। यह धरना-प्रदर्शन कोरोना काल के दौरान किया गया था, जिसके कारण धारा 144 और महामारी एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज हुआ था।

नहीं हुए कोर्ट में पेश
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कोर्ट ने इस केस में भाटी को कई बार पेशी का मौका दिया, यहां तक कि एक बार तो एक हजार रुपये के जुर्माने के साथ भी उन्हें पेशी का मौका दिया गया, लेकिन वह फिर भी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। फिर मामले में बुधवार को जब सुनवाई हुई तो न्यायिक मजिस्ट्रेट ने विधायक रविन्द्र सिंह भाटी के जमानत मुचलके जब्त कर सीआरपीसी की धारा 446 की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कोर्ट ने अब उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए 14 नवंबर तक कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

pc-  aaj tak