Rajasthan: जयपुर के 6 स्कूलों में बम की सूचना, बच्चों और शिक्षकों को निकाला गया बाहर, पुलिस और बम निरोधक दस्ते मौके पर
- byEditor
- 13 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। देशभर में पिछले कुछ दिनों से स्कूलों, एयरपोर्ट, अस्पलातों में बम की सूचना मिल रही है और ऐसे में जैसे ही सूचना मिलती हैं, सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट मोड़ पर आ जाती है। ऐसे में रविवार को दिल्ली में आठ अस्पताओं और एयरपोर्ट पर बम की सूचना मिली थी और शाम को जयपुर के एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना सामना सामने आई थी, जिसके बाद अफारा तफरी मच गई।
वहीं आज सुबह होते ही जयपुर के 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो सूचना के साथ ही स्कूलों को खाली कराया गया है। जयपुर के चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, लेकिन कुल ब्रांच 6 है। जिनमें निवारू रोड पर सेंट टेरेसा, एमपीएस स्कूल, विद्याश्रम स्कूल, माणक चौक स्कूल और एमपीएस के दो ब्रांच मोती डूंगरी और मालपुरा को धमकी मिली है। वहीं प्रताप नगर विद्याश्रम स्कूल को भी धमकी मिली है। जिसके बाद यहां भी पुलिस और बन निरोधक दस्ता पहुंच चुका है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और बम निरोधक दस्ते कि टीम मौके पर पहुंचकर स्कूलों को खाली कराया है। जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि चार बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बम निरोधक दस्ते डॉग के साथ स्कूलों में पहुंच गई हैं। छात्रों और स्टाफ सदस्यों को स्कूल से बाहर निकालकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। वहीं, ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। खबरों की माने तो सीआईएसएफ की ऑफिशियल आईडी पर रविवार दोपहर ई-मेल से आई धमकी भरे मेल से एयरपोर्ट प्रशासन में हडंकम्प मच गया था।
pc- BVB, NDTV RAJ