Rajasthan: आरएएस भर्ती के लिए इस दिन से शुरू होंगे इंटरव्यू, तारीख आ चुकी हैं सामने

इंटरनेट डेस्क।  राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस इंटरव्यू की डेट सामने आ चुकी है। जिन्होंने राजस्थान पीसीएस मेन्स की परीक्षा पास की है, उनके लिए इंटरव्यू की तारीखें सामने आ चुकी है। इंटरव्यू 21 अप्रैल से शुरू किए जाएंगे,आयोग सचिव के अनुसार, इसे लेकर जल्दी ही डिटेल्स शेड्यूल जारी की जाएगी।

इस भर्ती के तहत 972 पदों को भरा जाएगा, राजस्थान आरएएस की मेन्स परीक्षा का रिजल्ट 2 जनवरी को जारी किया गया था। मेन्स परीक्षा में 2168 उम्मीदवार पास हुए हैं, इन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

अभ्यर्थियों को सूचना उपयुक्त माध्यमों से दे दी जाएगी, मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 एवं 21 जुलाई 2024 को किया गया था, 1 अक्टूबर, 2023 को प्री-एग्जाम का आयोजन किया गया था।

pc- abp news