Rajasthan: हनुमान बेनीवाल के प्रदशर्न को लेकर किरोड़ी उतरे उनके....कहा एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर जान चुका हूं सरकार की मंशा
- byShiv
- 26 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल आज से प्रदर्शन करने जा रहे है। उन्होंने कहा की राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे में परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर हनुमान बेनीवाल ने सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है, इसी मांग को कई बार किरोड़ीलाल मीणा भी दोहरा चुके है। लेकिन अब कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने हुनमान बेनीवाल के इस कदम का सपोर्ट किया है।

क्या कहा किरोड़ी लाल ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा है कि यह अच्छी बात है कि वह युवाओं की आवाज को उठाने का काम कर रहे हैं, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है, जबकि इसके बाद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मेरे पास जानकारी है कि सरकार इस परीक्षा को रद्द करने की मंशा बना चुकी है।

महेश जोशी के लिए क्या बोले
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जल जीवन मिशन घोटाले के मामले में पूर्व मंत्री महेश जोशी की गिरफ्तारी को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि 20 हजार करोड़ के टेंडर में आखिरकार बड़ा मगरमच्छ ईडी के हत्थे चढ़ गया है, उन्होंने कहा, बार-बार सवाल उठ रहे थे कि क्या कभी बड़े मगरमच्छों पर कार्रवाई होगी? आज जवाब मिल गया है, ईडी की जांच में महेश जोशी की भूमिका पूरी तरह उजागर हो चुकी है, अगर ईडी ने कार्रवाई की है, तो वो सबूतों के आधार पर की है।
pc- financialexpress.com,economictimes, bhaskar