Rajasthan: डोटासरा और टीकाराम जूली डीजीपी के कमरे के बाहर बैठे धरने पर, जाने क्या था कारण
- byShiv
- 26 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष को परेशान करने का आरोप लगाते हुए पार्टी विधायकों के साथ पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक के कक्ष के बाहर धरना दिया। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि 19 अप्रैल को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हालिया सीकर दौरे के दौरान उन्हें काले झंडे दिखाने पर पार्टी की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश नागा को परेशान किया जा रहा है, नागा को बुधवार को गिरफ्तार किया जा चुका है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल डोटासरा के नेतृत्व में डीजीपी से मिलने गया था, डीजीपी से वार्ता के बाद नेता उनके कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा, सीकर में मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने वाले एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश नागा को गिरफ्तार कर उनके साथ गंभीर प्रकृति के अपराधियों जैसा व्यवहार करना लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है।
pc- etv bharat