Rajasthan: नरेश मीणा की इस मांग को पूरा करेंगे अब किरोड़ीलाल मीणा, जनता को दे दी गारंटी भी
- byShiv
- 15 Nov, 2024

इंटरनेट डेस्क। देवली उनियारा सीट पर एसडीएम के थप्पड़ मार आरोपों में घिरे नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद टोंक जिले के समरावता गांव में हिंसा भड़की हुई हैं। इस दौरान बीजेपी के नेता डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने मोर्चा संभाला है। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई से आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास करते हुए ग्रामीणों की मांग पूरी करने की भी गारंटी दी है।
किरोड़ी लाल ने कहा कि आपके मुद्दे को लेकर सरकार से बात करेंगे। बीजेपी नेता ने लोगों से कहा, आप लोग आंदोलन मत करिए। इस तरह हिंसा मत करिए। मैं गारंटी ले रहा हूं कि आपके गांव को बिना आंदोलन किए उनियारा मैं लगवा दूंगा। अभी आचार संहिता लगी हुई आप सभी 24-25 को मुझसे मिल लेना, आपकी मांगे पूरी हो जाएगी।
क्या हैं मांग
टोंक जिले का गांव समरावता देवली तहसील के अंतर्गत आता है, ग्रामीणों की लंबे समय से मांग है कि इसे देवली से हटाकर नजदीक की उनियारा तहसील में जोड़ा जाए ताकि लोगों को प्रशासनिक कार्यों के लिए लंबा सफर ना तय करना पड़े। मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने उपचुनाव का बहिष्कार किया और वोटिंग के दिन धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे ग्रामीणों को समझाने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा पहुंचे तभी उनकी एसडीएम से बहस हो गई थी और वही थप्पड़कांड हो गया।
pc-rajasthan tak