Rajasthan: जाने क्यों बुलाई भाजपा ने अचानक से बड़ी बैठक, सीएम, डिप्टी सीएम, प्रदेशाध्यक्ष, सहित कैबिनेट मंत्री भी हैं मौजूद

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की एक राज्यसभा सीट पर अभी उपचुनाव हो रहा है और इस सीट से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस अपनी और से किसी भी उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतार रही है। ऐसे में इनकी जीत निश्चित है। उनके नामांकन से पहले भाजपा ने जयपुर में एक बड़ी बैठक बुलाई है। इस हाईलेवल बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, दोनों उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और दिया कुमारी, सरकार के सभी मंत्री समेत भाजपा के सभी विधायक शामिल हुए हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो कहा जा रहा है कि इस बैठक को पार्टी के भीतर रवनीत सिंह बिट्टू की उम्मीदवारी के लिए सभी की सहमति के तौर पर दिखाने के लिए बुलाया गया है। क्यूंकि इससे पहले यह चर्चा थी कि राज्यसभा का उम्मीदवार प्रदेश के भीतर से ही कोई हो सकता है।

वहीं खबरों की माने तो इससे पहले जयपुर पहुंचने पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ बीजेपी के सभी कैबिनेट मंत्री और विधायकों को आभारी हूं कि उन्होंने मुझे ये मौका दिया।

pc- ndtv raj