Rajasthan: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली कि कार दुर्घटनाग्रस्त, हाथ में हुआ फैक्चर

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सडक़ दुर्घटना में घायल हो गए हैं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो टीकाराम जूली की कार दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के भांडारेज इंटरचेंज कट के पांच किलोमीटर पहले हादसे का शिकार हुई। इस सडक़ दुर्घटना के कारण टीकाराम जूली के बाएं हाथ में फैक्चर हुआ है।

खबरों की माने तो दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के भांडारेज इंटरचेंज कट के पांच किलोमीटर पहले जूली की कार के आगे नीलगाय आने से यह हादसा हुआ है। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जूली को दौसा में अस्पताल में भर्ती करवाया है। जिसके बाद उन्हें जयपुर भेज दिया गया है।

इसकों लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टीकाराम जूली के वाहन के दौसा में दुर्घटनाग्रस्त होने पर चिंता जताई है। उन्होंने इस संबंध में एक्स पर पोस्ट डाली है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के वाहन के दौसा में दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार सुनकर चिंता हुई। मैंने जिला कलेक्टर से बात कर स्थिति की जानकारी ली है।

pc- etv bharat