Rajasthan: कांग्रेस से भाजपा में गए नेताओं ने प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ से की मुलाकात, मालवीय लौट चुके हैं कांग्रेस में, राजनीतिक गलियारों में...

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए कुछ नेताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से उनके आवास पर मुलाकात की। यह मुलाकात कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक के तुरंत बाद हुई है। जिसमें बताया गया कि सात ऐसे नेता हैं, जो भाजपा छोड़कर वापस कांग्रेस में लौटने का मन बना रहे थे।

कौन-कौन से नेता हुए शामि
इन नेताओं में प्रमुख नाम हैं कांता भील, खिलाड़ी लाल बैरवा, कैलाश मीना, शुभम तंबोली, गोपाल गुर्जर और लालचंद कटारिया। कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष उदयलाल आंजना और शकुंतला रावत द्वारा उठाए गए दावों के बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इन नेताओं से मुलाकात की।

मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि भाजपा इन नेताओं को कोई बड़ी जिम्मेदारी देने वाली है या केवल यह जानने के लिए बुलाया गया कि इनके मन में क्या चल रहा है। हाल ही में ज्योति खंडेलवाल, जो कांग्रेस के सिंबल पर मेयर बनी थीं, उन्हें भाजपा ने प्रदेश प्रवक्ता का पद दिया था। इससे इन नेताओं में भी उम्मीद जगी है कि उन्हें भी पार्टी में कोई पद या जिम्मेदारी दी जा सकती है।

pc- firstindianews.com