Rajasthan: नेता प्रतिपक्ष ने राजस्थान के लिए की विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग

इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय सरकार का बजट कल आने वाला है। लेकिन उसके पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के दिग्गज नेता टीकाराम जूली  ने प्रदेश की जनता की ओर से हुंकार भरते हुए केंद्र सरकार से राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो शनिवार को मीडिया से बात करते हुए जूली ने स्पष्ट किया कि राजस्थान की भौगोलिक परिस्थितियां देश के अन्य राज्यों से बिल्कुल अलग हैं, इसलिए यहां विकास के लिए विशेष मदद की दरकार है।

टीकाराम जूली ने तर्क दिया कि राजस्थान का एक बड़ा हिस्सा रेगिस्तानी और दुर्गम है. यहां किसी भी सरकारी योजना को धरातल पर उतारने और विकास कार्य करने की लागत अन्य राज्यों के मुकाबले बहुत ज्यादा आती है. केंद्र सरकार से कोई अतिरिक्त सहायता न मिलना प्रदेश के साथ अन्याय है. उन्होंने मांग की कि राजस्थान की विशेष चुनौतियों को देखते हुए इसे विशेष श्रेणी में रखा जाए।

pc- etv bharat