Rajasthan: फोन टैपिंग के मामले में लोकेश शर्मा से 6 घंटे पूछताछ, बयान में पूर्व सीएम गहलोत को बताया....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में फोन टैपिंग का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, इस बार कारण यह है की इस मामले में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा से दिल्ली में पूछताछ हुई है। बता दें की कुछ समय पूर्व लोकेश शर्मा ने ही राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार में फोन टैपिंग का मामला सबके सामने लाया था। हालांकि जांच तो इसको लेकर गहलोत सरकार के समय से ही चल रही है। 

वहीं इस मामले में जांच कर रही क्राइम ब्रांच पर राज्य सरकार द्वारा दर्ज मामले की वजह से रोक लगी थी। लेकिन अब वह रोक हटा ली गई है। जिसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फोन टैपिंग मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। लोकेश शर्मा ने दिल्ली क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश होकर बुधवार को कलमबंद बयान दर्ज करवाया है।  

बताया जा रहा है कि लोकेश शर्मा से क्राइम ब्रांच ने 6 घंटे पूछताछ की है। इस पूछताछ के दौरान लोकेश शर्मा ने सात पेज का बयान दर्ज किया। इसमें उन्होंने फोन टैपिंग की किसी भी बात से इनकार करते हुए कहा कि इसके लिए जिम्मेदार पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं।

pc- aaj tak