Rajasthan: सीकर में बड़ा सड़क हादसा, पुलिया से टकराई बस, 12 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल
- byShiv sharma
- 30 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में धनतेरस के मौके पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यह हादसा सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ इलाके में हुआ है। जहां दर्जनों लोगों के परिवार इस बड़े त्योहार के मौके पर मातम में डूब गए है। दरअसल सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ इलाके में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ। यहां एक बस पुलिया से टकरा गई, जिससे 12 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। 10 लोगों कीे हालात अभी भी गंभीर है।
दोपहर बाद हुआ हादसा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह हादसा दोपहर बाद हुआ और एक जोरदार धमाके की आवाज आई, जिसके बाद आस पास के लोग भागे तो बस में खून ही खून बिखरा था। घायलों को इलाज के लिए लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पतालों में ले जाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि बस सालासर से लक्ष्मणगढ़ आ रही थी, इसी दौरान अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई और यह हादसा हो गया। पुलिया की दीवार से टकराने के बाद बस बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
12 लोगो ने मौके पर तोड़ा दम
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे के पास सालासर तिराहे पर सवारियों से भरी प्राइवेट बस पुलिया की दीवार से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार 12 लोगों की मौत हो गई तो वहीं करीब तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय लक्ष्मणगढ़ पहुंचाया गया जहां एक दर्जन से अधिक घायलों की स्थिति गंभीर होने पर सीकर रेफर किया गया तो वहीं और गंभीर घायलों को सीकर से जयपुर के लिए रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि बस सुजानगढ़ से नवलगढ़ जा रही थी इसी दौरान पुलिया से टकरा गई।
pc- ndtv raj