Rajasthan: विधानसभा में सवालों जवाबों में उलझी मंत्री दीया कुमारी, कांग्रेस विधायक ने पूछ लिया ऐसा प्रश्न की....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र चल रहा हैं और इस दौरान प्रश्नकाल के समय कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने सवाल लगाया कि आंगनबाड़ी खोलने के क्या मापदंड है? राजाखेड़ा में खोली गई पांच आंगनबाड़ी क्या उसी मापदंड से खोली गई है? इस पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि वर्ष 2024-25 के परिवर्तित बजट में हर विधानसभा क्षेत्र में पांच- पांच आंगनबाड़ी खोले जाने थे, इनमें 99 खुल चुके हैं, इस पर विधायक बोहरा ने कहा कि मेरा सवाल यह नहीं है। 

क्या कहा दीया कुमारी ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस पर दीया कुमारी ने कहा कि नए आंगनबाड़ी खोलने के लिए नॉर्म्स क्या है यह आपने पूछा है, भारत सरकार के निर्धारित नॉमर्स के तहत चार सौ से आठ सौ तक आबादी में एक, आठ सौ से 1600 की आबादी पर दो, 1600 से 2400 की आबादी पर तीन तथा इसके बाद आठ सौ गुणांक में एक एक आंगनबाड़ी खोलने का प्रावधान है। इस पर रोहित बोहरा ने कहा कि पूरे खोल दिए क्या, तब दीया कुमारी बोली, जी हां।

क्या कहा बोहरा ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसके बाद बोहरा ने आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों और नए केंद्रों पर हुए खर्च को लेकर सवाल किया। इस पर दीया कुमारी ने इसे मूल प्रश्न से अलग बताया। बोहरा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि जब सरकार ने इस पर एक भी पैसा खर्च नहीं किया है, तो यह मूल प्रश्न से अलग कैसे हो सकता है? उन्होंने कहा कि दिसंबर तक बजट में घोषणाएं की गई थीं, लेकिन उस पर कोई खर्च नहीं किया गया।

pc- themooknayak.com,navbharat, ndtv raj