Rajasthan: विधायक बालमुकुंद आचार्य सुर्खियाें में, थानेदार की कुर्सी पर बैठ दिखे ये काम करते...कांग्रेस ने लिया निशाने पर
- byShiv
- 15 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य एक बार फिर से विवादों में आ गए है। वैसे तो वो सियासत में लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन कभी कभार कुछ ऐसा कर देते हैं जो उनके लिए परेशानी बन जाता है। अब उनकी एक तस्वीर से सियासी टेंपरेचर चढ़ गया है। दरअसल, इसको लेकर कांग्रेस के विधायक रफीक खान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए बाल मुकुंद आचार्य को जमकर घेरा है।
क्या हैं ऐसा तस्वीर में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस तस्वीर में भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य जयपुर के रामगंज इलाके के थाने में थानेदार की कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। इस पर रफीक खान ने इस तस्वीर को बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। इस मामले को लेकर विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक और विधायक रफीक खान ने इस तस्वीर का सोशल मीडिया एक्स पर शेयर कर इसे शर्मनाक बताया है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण तस्वीर! जयपुर के रामगंज पुलिस स्टेशन में थानाधिकारी की सीट पर रौब में बैठे विधायक क्या साबित करना चाहते हैं? यह ना केवल प्रशासनिक मर्यादा का उल्लंघन है, बल्कि कार्यपालिका पर विधायिका के अनुचित दबाव का खुला प्रदर्शन भी है।
आगे क्या लिखा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने आगे लिखा कि पुलिस की गरिमा को ठेस पहुंचाती यह तस्वीर आम नागरिकों के मन में कानून के प्रति अविश्वास भी पैदा करती है। मैं पूछता हूँ कि क्या विधानसभा में विधायक की सीट पर थानाधिकारी बैठ सकते हैं? बीजेपी सरकार और प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेते हुए अपने विधायक पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, वरना यह परंपरा लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए घातक सिद्ध हो सकती है।
pc- zee news