Rajasthan: विधायक यूनुस खान ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-ब्यूरोक्रेसी हो रही हावी, बढ़ रहा भ्रष्टाचार
- byShiv sharma
- 11 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। भाजपा के पूर्व नेता और मौजूदा निर्दलीय विधायक यूनुस खान को कोई खास पहचान की जरूरत नहीं है। वसुंधरा राजे सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे यूनुस खान अपने काम के लिए हमेशा चर्चा में रहे है। लेकिन इस समय वो सरकार के खिलाफ मुखर नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने ब्यूरोक्रेसी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी हावी हो रही है।
खबरों की माने तो उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बातें बेमानी हैं। सरकार का कोई कंट्रोल नहीं होने से अधिकारी बेलगाम है। उन्होंने सीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा लाडनूं में मुख्यमंत्री कहते हैं कि भाजपा प्रत्याशी ही हमारा विधायक है। ऐसा है तो फिर चुने हुए विधायक का क्या काम है? उन्होंने कहा कि यह जनादेश का अपमान है।
यूनुस खान के कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को राजस्थान के जनादेश का सम्मान करते हुए सभी चुने हुए विधायकों को तवज्जो देनी चाहिए। जब हारे हुए भाजपा प्रत्याशी ही विधायक होंगे, तो फिर चुना हुआ विधायक क्या करेगा? उन्होंने कहा कि पूरे राजस्थान में चारों ओर भ्रष्टाचार का बोलबाला है।
pc- webdunia