Rajasthan: मोदी सरकार की प्रदेश को बड़ी सौगात, कोटा देवली बाईपास पर बनेगा नया एयरपोर्ट, 1507 करोड़ आएगी लागत

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान को केंद्र सरकार की और से बड़ा तोहफा मिला हैं और वो भी एयरपोर्ट के रूप में। जी हां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कोटा-बूंदी में नए एयरपोर्ट बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण में 1507 करोड़ रुपये की लागत आएगी। एयरपोर्ट टर्मिनल का विस्तार 20 हजार स्क्वायर मीटर में होगा।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कोटा एजुकेशन और इंडिस्ट्रियल हब है। देशभर से छात्र और शिक्षा से जुड़े लोग कोटा जाते हैं। कोटा में लंबे समय से अच्छे बड़े मॉर्डन एयरपोर्ट की डिमांड थी। कोटा और बूंदी का एक साथ इकोसिस्टम बन गया है। मौजूदा एयरपोर्ट बहुत छोटा है, पुराना है।

नया एयरपोर्ट बनेगा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कोटा देवली बाईपास पर नया एयरपोर्ट बनेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मौजूदा एयरपोर्ट शहर के लगभग बीचोबीच है। नया एयरपोर्ट कोटा देवली बाईपास पर बनेगा। उन्होंने कहा कि लोकेशन बहुत अच्छी है। 3200 मीटर का रनवे होगा। 1089 एकड़ जमीन राजस्थान सरकार इसके लिए मुफ्त देगी। नए एयरपोर्ट की क्षमता सालाना 20 लाख यात्रियों को हवाई सुविधा देने की होगी। वैष्णव ने कहा कि जमीन की पहचान कर ली गई है और तुरंत काम शुरू किया जाएगा और 2 साल के भीतर इस एयरपोर्ट को तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।

pc-bhaskar,telegraphindia.com