Rajasthan: पानी के टैंक में चार बच्चों को फेंक खुद भी कूदी मां, चारों बच्चों की मौत, खुद की हालत गंभीर
- byEditor
- 03 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बड़ी ही हैरान करने वाली घटना सामने आई हैं, जी हां राजस्थान के बाड़मेर में एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां एक मां ने अपने चार बच्चों के साथ पानी की टंकी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। इस हादसे में चारों बच्चों की डूबने से मौत हो गई है, जबकि महिला को बचा लिया गया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को जिले के सदर इलाके के धने का तला गांव में एक महिला ने अपने चार बच्चों को एक पानी की टंकी में फेंक दिया और इसके बाद खुद भी कूद गई। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि महिला पारिवारिक विवाद से परेशान थी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक ने कहा, एक महिला द्वारा चार बच्चों को पानी की टंकी में फेंकने से उनकी मौत हो गई। महिला को बचा लिया गया और उसका इलाज चल रहा है। इस कदम के पीछे का कारण हैं वो जानने की कोशिश की जा रही है।
pc- india today