Rajasthan: सांसद हनुमान बेनीवाल का सीएम शर्मा पर बड़ा आरोप, राजनैतिक द्वेषता के चलते रोके जा रहे हैं....
- byShiv sharma
- 08 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है। ऐसे में वो कब किसको लेकर कुछ कह दे और टारगेट करले उनका अलग ही सिस्टम रहता है। ऐसे में अब सांसद ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ट्वीट के जरिए निशाना बनाया है। सांसद हनुमान बेनीवाल ने विकास कार्यों को राजनैतिक द्वेषता के चलते रोकने का आरोप लगाते हुए सरकार को घेरा है।
क्या कहा बेनीवाल ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हनुमान बेनीवाल ने विकास कार्यों को राजनैतिक द्वेषता के चलते रोकने का आरोप लगाते हुए कहा यह लोकतांत्रिक भावना के खिलाफ है। बेनीवाल ने 28 सितंबर 2024 को हुई जिला विद्युत समिति नागौर की बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि खींवसर विधानसभा के खजवाना गांव में अतिरिक्त 33/11 केवी जीएसएस, कुड़छी ग्राम पंचायत के गोदारो की ढाणी में 33/11 केवी जीएसएस और करनू में 132 केवी जीएसएस सहित कई नए विद्युत उपकेंद्रों की स्वीकृति सहित कई प्रस्ताव रखे गये थे। लेकिन अब यह काम नहीं हारे रहे है।
सीएम पर लगाए ये आरोप
हालांकि, सांसद बेनीवाल ने आरोप लगाया कि इन महत्वपूर्ण विकास कार्यों को मुख्यमंत्री की ओर से अब तक स्वीकृति नहीं मिली है। उन्होंने इसे राजनैतिक द्वेषता बताते हुए कहा कि यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुरूप नहीं है। बेनीवाल ने मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि डीईसी का गठन केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार हुआ था और ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा बैठक में लिए गए फैसलों की अनदेखी करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा का उल्लंघन है।
pc- navbharat, economictimes.indiatimes.com, business-standard.com