Rajasthan Politics: पेपरलीक मामले में अशोक गहलोत का बड़ा बयान, जानकर पीएम मोदी भी हो जाएंगे...
- byShiv sharma
- 08 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत किसी ना किसी मुद्दे पर भाजपा को घेरते ही रहते है। ऐसे में उन्होंने एक बार फिर से भाजपा को घेरने का काम किया है। बता दें कि गहलोत दो दिन से अपने गृहजिले के दौरे पर है। यहां पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई की इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए फिर से भाजपा सरकार पर हमला भी बोला। गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए पेपर लिक के सवाल पर जवाब दिया।
क्या कहा गहलोत ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्र में किस की सरकार है? वहां पर भी पेपर आउट हो रहे हैं। पंजाब, यूपी, गुजरात कहां-कहां पेपर आउट नहीं हो रहे हैं। लेकिन कम से कम हमने तो कार्रवाई की है उनके भाजपा शासित राज्यों में कोई कार्रवाई तक नहीं हुई है। सरकार युवाओं को, बेरोजगारों को भ्रमित करने का कार्य कर रही है। हम तो चाहते हैं कि जो पेपर लीक कर रहे हैं उनकों जेल में भेजिए।
आरपीएससी को लेकर क्या बोले
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने आरपीएससी के मामले को लेकर कहा कि आरपीएससी को लेकर लोगों में गलतफहमी है आरपीएससी और यूपीएससी आजादी के बाद में कानून बनाए गए थे। उनके मेंबर को भी अगर हटाना है तो नहीं हटाया जा सकता, जब मेंबर ही नहीं हटा सकते तो कैसे आरपीएससी को भंग कर सकते हैं और अगर भंग करने का कोई तरीका है तो हमें भी बताएं हम भी सोचेंगे की करना क्या है।
pc- parbhat khabar, the print, india today