Rajasthan: बारिश में फंसे सांसद राजकुमार रोत, 2 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे रेलवे स्टेशन, सीएम भजनलाल को लिया निशाने पर

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में हो रही बारिश से चारों और पानी ही पानी है। ऐसे में बुधवार को राजधानी जयपुर में भी जमकर बादल बरसे और कुछ ही घंटों में शहर की सड़कों पर पानी भर गया और लोगों का निकलना मुश्किल हो गया। इस स्थिति में लोगों को अपने घर पहुंचने के लिए रात को 11 से 12 बज गए। ऐसे में प्रदेश के जन प्रतिनिधि भी इस बारिश में फंस गए। डूंगरपुर बांसवाड़ा के सांसद राजकुमार रोत भी इस भारी बारिश के कहर में ऐसे  फंसे की उन्हें घुटने-घुटने भर तक के पानी में दो किलोमीटर पैदल चलना पड़़ा।

पैदल चलकर पहुंचे रेलवे स्टेशन
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सांसद महोदय रोत को 2 किलोमीटर पैदल चलकर रेलवे स्टेशन पहुंचना पड़ा। इसको लेकर उन्होंने अपने सोशल मिडिया पर फोटोज शेयर करते हुए भजनलाल सरकार को जमकर घेरा और सरकार से कार्रवाई करने की मांग की है। शहर में विभिन्न इलाकों में भारी मात्रा में पानी जमा होने से लोगों का काम ठप हो गया। बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत भी इस भारी बारिश में फंस गए। उनको भी घुटने घुटने तक के पानी के बीच में से गुजरना पड़ा। इस दौरान रेलवे स्टेशन तक जाने वाले मार्ग पर वाहन फंस गए, घंटों जाम लगने के कारण सांसद राजकुमार रोत को पैदल ही दो किलोमीटर तक रेलवे स्टेशन का सफर तय करना पड़ा। 

डर रहे शहर के लोग-सांसद
सांसद ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि ‘बाइस गोदाम से सिविल लाइन फाटक होते हुए रेलवे स्टेशन तक वाली सड़कों पर पानी भरने से घंटे तक वाहन फंसे रहे, लोगों में खौफ का माहौल बना हुआ है, सड़क पर जगह-जगह गड्डे में जान जोखिम में डालकर लोग अपना सफर तय कर रहे थे। कई लोग गड्ढे में गिरते उठते रहे, इन सड़कों पर प्रशासन का कोई नुमाइंदा नहीं दिखा, लोग एक दूसरे की मदद करते रहें हैं। सोशल मीडिया पर सांसद ने लिखा कि ‘शहर की जनता का सड़कों पर कोई रखवाला नहीं है। 
pc- ndtv raj,amar ujala,navbharat