Rajasthan: सांसद रोत ने जारी किया भील प्रदेश का नक्शा, भड़के भाजपा के नेता, कहा- यह राजनीतिक स्टंट

इंटरनेट डेस्क। डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत की लंबे समय से एक मांग हैं और वो हैं अलग भील प्रदेश की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर भारत का एक नक्शा अपलोड किया। इसमें नए भील प्रदेश का नक्शा शामिल किया गया है। इस मैप में भील प्रदेश को राजस्थान, गुजरात, एमपी और महाराष्ट्र के हिस्सों को कम करके बताया गया है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो हालांकि भील प्रदेश की मांग राजस्थान में नई नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर सांसद की तरफ से इसका नक्शा अपलोड करने के बाद राजस्थान की राजनीति में जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। बीजेपी की तरफ से पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही रोत को जवाब देते हुए लिखा राजस्थान की आन, बान और शान को तोड़ने की साजिश कभी सफल नहीं होगी। 
उन्होंने आगे कहा कि बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजकुमार रोत द्वारा जारी किया गया तथाकथित भील प्रदेश का नक्शा एक शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण राजनीतिक स्टंट है। यह न केवल गौरवशाली राजस्थान की एकता पर चोट है बल्कि आदिवासी समाज के नाम पर भ्रम फैलाने और सस्ती लोकप्रियता पाने की कोशिश भी है।

pc- abp news