Rajasthan: थप्पड़कांड पर देवली-उनियारा सीट पर बवाल, आगजनी, पत्थरबाजी के बाद नरेश मीणा पुलिस कस्टडी से फरार

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की मतदान प्रक्रिया बुधवार की शाम 6 बजे पूरी हो गई। लेकिन इस दौरान देवरी-उनियारा विधानसभा सीट पर बवाल हो गया और इस बवाल ने इतना बड़ा रूप ले लिया की आगजनी और हाथापाई और पत्थरबाजी हो गई। बता दें कि देवरी-उनियारा विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने का मामला आगजनी और पत्थरबाजी में तब्दील हो गया। जिले की पुलिस जब नरेश मीणा को गिरफ्तार कर ले गई तो उनके समर्थकों ने पुलिस के साथ हाथापाई की और छुड़ा ले गए और फिर बवाल शुरू हो गया। पुलिस ने अभी तक 60 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और चार एफआईआर दर्ज की गई है।

प्रशासन को सख्ती से निपटने के निर्देश
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रात के समय धरने पर बैठे नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसको रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और साथ में हवाई फायरिंग भी हुई। वहीं इस बवाल को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने डीजीपी यूआर साहू से जानकारी ली और मंत्री कन्हैयालाल चौधरी से भी बातचीत की है साथ ही उन्होंने इस मामले में सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं।

नरेश मीणा को हिरासत में लेने से हुआ विवाद
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह सब हंगामा पुलिस की तरफ से नरेश मीणा को हिरासत में लिए जाने के बाद हुआ। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और फिर नरेश मीणा के समर्थक भी उग्र हो गए और पत्थरबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे। समरावता गांव इस वक्त छावनी में तब्दील है। बता दें की पुलिस के कुछ वाहनों में आग भी लगा दी गई हैं और कई पुलिस वाले पत्थरबाजी की घटना में घायल भी बताएं जा रहे है।

pc- first india news,ndtv