Rajasthan: राजस्थान में इस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी नहीं पहन सकेंगे अब जींस-टीशर्ट, लागू हो चुके हैं आदेश
- byEditor
- 22 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सरकार बदली राज बदला और उसके साथ ही सीएम भी और अब इस बदलाव के साथ ही प्रदेश के सरकारी ऑॅफिसों के नियम भी। जी हां आने जाने का समय, काम करने का समय और भी कई चीजे। लेकिन अब जो नया नियम आया हैं वो हैं राजस्थान की बिजली कंपनियों के अधिकारियों कर्मचारियों के लिए और इस नियम का पालन सभी को 1 अप्रैल से करना ही होगा।
खबरों की माने तो राजस्थान में बीजेपी की सरकार ने अब सरकारी कर्मचारियों पर भी ड्रेस कोड लागू करने की बात कह दी हैं और इसके आदेश भी सामने आ गए है। जिसमें राजस्थान के बिजली विभाग के द्वारा एक आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि अधिकारी और कर्मचारी ड्रेस कोड में ही दफ्तर आएं। यानी इन कर्मचारियों को अब दफ्तर में जींस-टीशर्ट तो छोड़िये कैजुअल ड्रेस पर भी पाबंदी लगा दी गई है।
हालांकि, इस नियम का आते ही विरोध भी शुरू हो गया है। कहा जा रहा है कि पहले पैसा बढ़ाया जाए फिर ड्रेस कोड लागू किया जाए। जबकि चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को वर्दी भत्ता नहीं दिया जाता है।
क्या हैं आदेश में
राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के सचिव आनंदी लाल वैष्णव की ओर से लिखित आदेश जारी किया गया है। जिसमें लिखा गया है कि निगम के दफ्तरों में कई कर्मचारी-अधिकारी सही ड्रेस में नहीं आते हैं। वह कैजुअल ड्रेस पहनकर ऑफिस आते हैं। एक सरकारी विभाग के प्रोटोकॉल के तहत कर्मचारी जब भी दफ्तर या फील्ड में जाएं, उस वक्त फॉर्मल, साफ सुथरे और डीसेंट कपड़ों में नजर आना जरूरी है। सरकारी दफ्तरों में कैजुअल ड्रेस पहनकर आना पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
pc- moneycontrol.com