Rajasthan: अब गहलोत और पायलट का नंबर, पार्टी उतार सकती हैं लोकसभा चुनावों में, ऐसे बदल रहे समीकरण

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने पहली लिस्ट जारी कर दी हैं और उसमें 39 सदस्यों के नाम है। राजस्थान से एक भी नहीं हैं, लेकिन सीनियर नेताओं में जो नाम इस लिस्ट में आया हैं वो हैं भूपेश बघेल का जो छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के सीएम रह चुके है। ऐसे में अब कयास ये हैं की राजस्थान की लिस्ट आती हैं तो उस लिस्ट में क्या अशोक गहलोत ओर सचिन पायलट का नाम हो सकता है। 

वैसे भी अशोक गहलोत और सचिन पायलट के चुनाव लड़ने की मांग तेजी से उठ रही हैं और लोग चाहते भी हैं की राजस्थान में लोकसभा चुनावों में गहलोेत और पायलट को टिकट मिले और वो चुनाव लड़े। हालांकि दोनों नेता अपने चुनाव लड़ने को लेकर इनकार कर चुके हैं। लेकिन कांग्रेस की पहली लिस्ट के बाद माना जा रहा है कि कांग्रेस दबाव बनाकर गहलोत और पायलट को चुनाव मैदान में उतार सकती है।

ऐसा इसलिए की कांग्रेस ने पहली सूची में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी चुनाव मैदान में उतारा है। ऐसी स्थिति में कयास लगाए जा रहे हैं कि राजस्थान की स्थिति को देखते हुए कांग्रेस सचिन पायलट और अशोक गहलोत को चुनाव मैदान में उतार सकती है।

pc- tv9